महिला हेल्पलाइन 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : उपायुक्त 

रामगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित कार्यशाला के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के तहत जिले में हो रही गतिविधियों आदि के संबंध में सभी को बताया गया।

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम हेतु महिला हेल्पलाइन 181, महिलाओं को एक ही छत के नीचे विधिक सहित अन्य सहायताएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभागों को आपस में समन्वय करते हुए महिला हेल्पलाइन, सखी वन स्टॉप सेंटर का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

कार्यशाला के दौरान संरक्षण पदाधिकारी दुखहरण महतो के द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं बाल संरक्षण पदाधिकारी  शांति बागे के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी गई। वहीं कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सभी को जागरूकता शपथ भी दिलाई।

 

By Admin

error: Content is protected !!