Workshop organized in Ramgarh under 'Break the silence' campaignWorkshop organized in Ramgarh under 'Break the silence' campaign

जागरूकता से दूर होंगी माहवारी संबंधित भ्रांतियां: माधवी मिश्रा

रामगढ़: चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम यूनिसेफ की सहयोगी संस्था डेवनेट से निर्भय कुमार के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के माध्यम से स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के उपायों के प्रति भी जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने कहा कि माहवारी एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे कि सभी युवतियों और महिलाओं को गुजारना पड़ता है। जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी युवतियों व महिलाओं को कई तरह की बीमारियों/ संक्रमण का सामना करना पड़ता है। वर्तमान समय में भी इस संबंध में लोग बात करने से परहेज करते हैं जबकि माहवारी के दौरान स्वच्छता को नजरअंदाज करना आगे चलकर एक गंभीर रूप ले सकता है। उपायुक्त ने कहा कि माहवारी संबंधित भ्रांतियों को दूर करने व जागरूकता के लिए यह बहुत जरूरी है कि सबसे पहले लोग खुलकर इस पर बात करें। मौके पर उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पंचायती राज, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस, शिक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारियों आदि को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने एवं जमीनी स्तर पर विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों के बीच से माहवारी से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने, माहवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े की स्वच्छता व सैनिटरी पैड के नियमानुसार निष्पादन को लेकर कार्य करने व लोगों को जागरूक करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। पढ़ते रहिए खबर सेल।

उपायुक्त ने कहा कि माहवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटरी पैड को अगर खुले में फेंक दिया जाए या सही तरीके से उसका निस्तारण ना किया जाए तो पैड को पूरी तरह से नष्ट होने में 500 से भी अधिक सालों का समय लगता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी माहवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटरी पैड का सही निस्तारण बहुत जरूरी है। इसके लिए उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शुरुआती दौर से ही बच्चियों को माहवारी संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी देने व उन्हें जागरूक करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत अब तक जिले में किए गए कार्यों एवं 12 जून तक ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित इन अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई वही कार्यशाला के दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों सहित अन्य को माहवारी स्वच्छता शपथ दिलाई गई।

By Admin

error: Content is protected !!