Workshop organized in Ramgarh under National Tobacco Control ProgramWorkshop organized in Ramgarh under National Tobacco Control Program

रामगढ़: समाहरणालय  स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला के दौरान सोशियो इकोनामिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी(सीड्स) के कार्यक्रम समन्वयक कैलाश चंद्र साहु के द्वारा पी.पी.टी. के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू उत्पादों की बिक्री हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। 

उन्होंने बताया कि दिशा निर्देशों के अनुसार कोई भी दुकान जिसमें तंबाकू उत्पादों की बिक्री होती है वहां किसी भी अन्य उत्पाद जैसे बिस्किट, टॉफ़ी, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि की बिक्री नहीं की जानी है जो भी दुकानदार इस नियम की अवमानना करते हैं उनके विरुद्ध एक्ट के प्रावधानों के अनुसार चालान एवं अन्य कानूनी कार्रवाई की जानी है। इसके साथ ही तंबाकू उत्पादों की बिक्री हेतु दुकानदारों को दिए जाने वाले लाइसेंस की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के अगर कोई भी दुकानदार तंबाकू उत्पादों की बिक्री करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

कार्यशाला के दौरान उपायुक्त ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु जिला एवं प्रखंड स्तरीय समन्वय को जमीनी स्तर पर तम्बाकू उत्पादों पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगत करने एवं तम्बाकू का सेवन नही करने के प्रति लोगो जागरूक करने का निर्देश दिया।

वहींउ पायुक्त ने सभी सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू मुक्त से संबंधित साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हीने जिला शिक्षा अधीक्षक को सभी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए मुख्य रूप से बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। कार्यशाला के दौरान  अधिकारियों एवं कर्मियों ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने एवं तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति सभी को जागरूक करने की शपथ ली।

कार्यशाला के दौरान उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, नोडल पदाधिकारी टोबैको कंट्रोल रामगढ़ डॉक्टर सविता कुमारी वर्मा, डीपीएम श्री देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव, जिला फिजियो डॉक्टर सावन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!