साहिबगंज: विकास भवन स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार के अध्यक्षता में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

उक्त कार्यशाला में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत स्वच्छता को विकसित करना, जन जागरूकता एवं माहवरी के दौरान इस्तेमाल किए गए पैड इत्यादि को समुचित निपटान हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की गई।  साथ ही विद्यालय स्तर पर भी सुरक्षित एवं समुचित निपटान के लिए भस्मक निर्माण हेतु लक्ष्य एवं कार्य योजना पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

कार्यशाला के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  सुमन कुमारी गुप्ता के द्वारा उक्त कार्यक्रम के संबोधन में बताया कि प्रत्येक माह के 28 तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में माहवारी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश प्राप्त है, परंतु 28 तारीख के जगह इस कार्यक्रम को टीकाकरण (VHND) के दिन किए जाने का सुझाव दिया गया।

कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी स्कूलों में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत सभी स्कूलों में जन जागरूकता हेतु माहवारी से संबंधित मैसेज को फ्लेक्स या बैनर में प्रिंट कर लगाने का सुझाव दिया गया। ताकि इस विषय में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं जागरूक हो सके।

By Admin

error: Content is protected !!