रामगढ़: जिंदल स्टील पतरातू में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिंदल फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिंदल आशा केंद्र के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने नृत्य, गीत-संगीत, नाटक सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत सभी बच्चों को  सम्मानित किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

अवसर पर प्लांट प्रमुख कृष्ण वल्लभ सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन सामाजिक की शक्ति हैं।  हमें उनके आत्मबल से प्रेरणा मिलती है। सभी को उनके अधिकारों, सम्मान और अवसरों को सुनिश्चित करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग जनों को समाज के मुख्य धारा में शामिल करना हम सभी का दायित्व है। सामाज का विकास इनकी सहभागिता के बिना संभव नहीं है। 

कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार और  मोहम्मद इरफान भी शामिल रहे। अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान जिंदल फाउंडेशन द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

अवसर पर महाप्रबंधक संतोष कुमार, रूपेश कुमार, सतवीर सिंह, कुमार राहुल, डॉ. अभिषेक, डॉ. संजीव, रुपेश कुमार, सुभाष शरण सहित सी.एस.आर टीम और बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!