पर्यावरण की सुरक्षा सभी का दायित्व: महाप्रबंधक

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में पर्यावरण दिवस सोमवार को मनाया गया। सर्वप्रथम सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के दो अधिकारियों के दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो मिनट का शोक व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। उसके बाद महाप्रबंधक ऑपरेशन बिनोद कुमार के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलायी गई। वहीं महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा चेयरमैन का संदेश पढ़ कर सुनाया गया।

World Environment Day celebrated in cCL Barka-Syal General Manager's Office
झंडोत्तोलन करते महाप्रबंधक

अवसर पर महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है। दुनियाभर के तमाम देश पर्यावरण दिवस मना रहे हैं। मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्रकृति मानव के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत कुछ देती है। बदले में मानव पर्यावरण दूषित करता है और प्रकृति का दोहन करता है। जिससे समय के साथ पर्यावरण व प्रकृति नष्ट होती जा रही है। कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं का कारण भी पर्यावरण बन सकता है। इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए 5 जून को हर साल पर्यावरण दिवस मनाते हैं। जीवनदायिनी धरती को रहने योग्य बनाने के लिए पेड़ पौधों के जीवन को बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारकों को कम किया जा सकता है। इस कार्य के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।

मौके पर मुख्य रूप से एसओ ईएंडएम अमरेंद्र कुमार, एसओ सेफ्टी राजेश, वंदना लाला, देवव्रत गुप्ता, रमन नितिश, अमित कुमार, एनके सिंह, एम ओझा, अजय मेहता, अवधेश गुप्ता, दिनेश कुमार, युगल किशोर सिंह, शिव नंदन दास, अरविंद मंडल, मुकेश कुमार, महेश प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे।

सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा परिसर में किया पौधरोपण

World Environment Day celebrated in cCL Barka-Syal General Manager's Office
पौधरोपण करते महाप्रबंधक और अन्य

विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा में सोमवार को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।  बरकासयाल जीएम अजय कुमार सिंह ने पौधरोपण की शुरुआत की। वहीं भुरकुंडा अस्पताल में नवनिर्मित कैंटीन का उद्घाटन और चित्रांकन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाना था, लेकिन सड़क हादसे में सीसीएल बरका-सयाल के दो अधिकारियों के निधन के मद्देनजर फिलहाल कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

मौके पर जीएम ऑपरेशन विनोद कुमार, एसओ एंड एम-ई एंड एम अमरेंद्र कुमार, एसओपी एंड ए एके मल्लिक, एसओ सेफ्टी राजेश कुमार, भुरकुंडा पीओ मनोज पाठक, एरिया मेडिकल ऑफिसर एचके सिंह, डॉ. नदीम, स्टाफ ऑफिसर माइनिंग राजेश कुमार, पर्यावरण पदाधिकारी रितेश नमन, नीतीश नमन, आरके वर्णवाल, सतीश कुजूर, अंकुर विश्वनाथ, वंदना लाल, फारूक रजा, ललन प्रसाद, रीता राजभर, दिवाकर पटेल, गणेश साव, संजीव बेदिया, विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, संजय मिश्रा, मुकेश राउत, इंद्रदेव पासवान, पप्पू सिंह, नरेश मंडल, विकास कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, संजय वर्मा, सुखदेव प्रसाद, गुरजीत सिंह, शशि, जितेंद्र सहित अन्य मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!