रामगढ़: केकेसी प्लस टू उच्च विद्यालय सयाल में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। अवसर पर विज्ञान शिक्षक रुपेश कुमार विश्वकर्मा तथा लिपिक कुमार प्रत्युष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 5 जून दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना है। प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़- पौधों, जंगलों, नदियों, झीलों, भूमि, पहाड़ सबके महत्व को समझें और इनकी रक्षा करें।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रेम कुमार सिंह, निश्चल राज, स्लोगन प्रतियोगिता में साधना कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रमिला कुमारी, अंशु कुमारी ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को शिक्षक रूपेश कुमार विश्वकर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रेम कुमार सिंह, पुनीत कुमार, निश्चल राज, अरुण कुमार, मुस्कान कुमारी, कुमकुम कुमारी, कोमल कुमारी, सुहानी कुमारी, साधना कुमारी, उर्मिला कुमारी, अंशु कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।