रामगढ़: बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में मां सरस्वती की भक्तिभाव से पूजा की गई। क्षेत्र में जगह-जगह बने पूजा पंडालों और कई शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई। इसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। देर शाम तक श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पूजा पंडालों में पहुंचते रहे। इस दौरान बजते भक्ति गीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा। 

नीचे धौड़ा में पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन 

भुरकुंडा पंचायत के नीचे धौड़ा में सरस्वती पूजा पंडाल उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम और विशिष्ट अतिथि मुखिया सह भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर विनय कुमार, सुरराज कुमार, दिलीप गंझू, कुलदीप करमाली, रोहित करमाली, आकाश करमाली, सुकलेश करमाली, अमन करमाली, कार्तिक कुमार, अनिकेत कुमार, प्रयास कुमार, जय करमाली, बबलू करमाली, निहाल कुभार, मनीस कुमार, राहुल पासवान, दिपक कुमार, राकेश राम, कृष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!