रांची: गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोमवार को लालपुर में रोहिणी शिव योग आश्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। बताया गया कि नटराज योग संस्थान योग, आयुर्वेद, पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा को पूरे भारत में फैलाने और जन-जन तक तक इसका लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से लालपुर में नए शाखा रोहिणी शिव योग आश्रम का उद्घाटन विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया। वहीं आर्य प्रह्लाद भगत ने बताया संस्थान में आयुर्वेद,पंचकर्म, प्राकृतिक चिकित्सा, योग द्वारा बीमारियों को ठीक किया जाएगा।
उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में रांची विधायक सी.पी. सिंह, सहित रांची के पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, लालपुर पार्षद रोशनी खलखो, समाज सेवी आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी निशांत यादव, सुनील वर्णवाल, रोहणी विद्या विशेषज्ञ आचार्य अरविंद सहदेव, नटराज योग संस्थान की सुषमा कुमारी, रितेश कुमार, बिट्टू कुमार, पिंटू कुमार, सुमन कुमारी अन्य लोग उपस्थित रहे।