रांंची: योग दिवस के अवसर पर वाईबीएन विश्वविद्यालय में एनएसएस के द्वारा योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया  कार्यक्रम में सभी विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस सदस्य प्रेरणा भारती के द्वारा किया गया योग प्रशिक्षण का प्रारंभ शपथ लेकर किया गया। छात्रों को योग प्रशिक्षण देने का का कार्य श्री रजनीश के द्वारा किया गया। डीएसडब्ल्यू डॉक्टर आरती गुप्ता ने अपने आशीष वचनों से छात्रों को प्रोत्साहित किया एवं योग के लाभ से अवगत कराया प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का समापन एनएसएस कोऑर्डिनेटर इंजीनियर कौशल किशोर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया। वाईबीएन टीचर एजुकेशन कॉलेज कव्वाली में प्रशिक्षु – शिक्षकों को योग प्रशिक्षण दिया गया। कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर कैलाश नाथ सिंह ने प्रशिक्षु – शिक्षकों को योग से होने वाली शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी प्रदान की साथ ही प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी संगीता गोप के द्वारा दी गई ।

By Admin

error: Content is protected !!