• लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में भरा है बरसात का पानी

• आक्रोशित लोगो ने शव के साथ किया प्रदर्शन

• वार्ता में दो लाख रूपये मुआवजा और नौकरी पर बनी सहमति

रामगढ़: पतरातू थाना अंतर्गत जयनगर में रेल ट्रैक के बगल पानी भरे गहरे गड्ढे में गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि पीवीयूएन के लिए जयनगर में रेल ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है। उक्त स्थान पर रेल अंडरपास के लिए खुदाई की गई है। लगभग 20 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। शुक्रवार को स्थानीय सोनू कुमार (25 वर्ष) पिता दिलीप सोनार फिसलकर गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में पानी भरा होने कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 6 बजे की बताई जाती है।

वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता मामले की जानकारी ली और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और पहल का भरोसा दिलाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

 कई घंटे चली गहमागहमी के स्थानीय स्कूल में पुलिस की मौजूदगी में पीवीयूएनएल के अधिकारियों और क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की वार्ता हुई। जिसमें अधिकारियों ने आगामी 10 सितंबर के अंदर परिजनों को चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दो लाख रुपये देने और परिवार के एक सदस्य को पीवीयूएनएल की एजेंसी में स्थाई नौकरी देने पर सहमति जताते हुए लिखित समझौता किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वार्ता में पीवीयूएनएल की ओर से अधिकारी राजेश डुंगडुंग, विवेक श्रीवास्तव पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता,  मृतक के पिता दिलीप सोनार, जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, हरिनारायण प्रसाद, खुशबू देवी, दिलीप दांगी, रंजीत सिंह, विजय स्वर्णकार सहित कई लोग शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!