भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर पंचायत का रहनेवाला था मृतक
रामगढ़: पतरातू थाना अंतर्गत पतरातू डैम के फाटक के निकट नहाने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के युवक को बाहर निकाला गया। पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक के मौत की पुष्टि कर दी गई। घटना सुबह 11:30 की बताई जाती है। मृतक की पहचान भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर निवासी सुमित कुमार (22 वर्ष) पिता विष्णु साव के रूप में हुई। घटना की संबंध मिली जानकारी के अनुसार सुमित अपनी दो भगिनी के साथ पतरातू डैम और लबगा पंचबहिनी मंदिर घूमने आया था।
इस दौरान पंचबहिनी मंदिर के पास डैम के फाटक के निकट पानी में वह नहाने के लिए चला गया। सुमित ने जैसे ही पानी में डूबकी लगाई फिर वह उपर नहीं आ सका। यह देख किनारे पर खड़ी उसकी दोनों भगिनी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग जुट गये। फोन पर घटना की जानकारी पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से सुमित को बाहर निकाल पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी मौत की पुष्टि कर दी गई।
मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंचे पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव के पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेजने को तैयारी चल रही है। मृतक जीएम कॉलेज का छात्र था। दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था।