खूंटी: नेहरू युवा केंद्र रांची (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा बिरसा कॉलेज खुंटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद खूंटी सह पूर्व डिप्टी स्पीकर लोकसभ पद्मभूषण कड़िया मुंडा, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी अनिकेत सचान, बिरसा महाविद्यालय की प्राचार्या जेरमेन कुल्लू किडो, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने कहा कि युवा देश के भविष्य होते हैं और युवा वर्ग को ही देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। अगर रीढ़ की हड्डी ही कमजोर हो जाए या रोग ग्रस्त हो जाए तो शरीर सीधा खड़ा नहीं हो सकता, और ना ही उसका सही विकास हो सकता है। उसी तरह यदि देश का युवा अपनी राह से भटक जाए, तो वह स्वयं और देश का विकास कभी नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है, जब भी किसी देश पर कोई संकट आया है, तो देश की युवा पीढ़ी ने ही सबसे आगे आकर उस संकट से लोहा लिया है। देश के लिए युवा पीढ़ी देश की जान होती है। देश के युवा ही तूफान बन कर देश में आने दुखों के बादलों को संसार पर बरसने से रोकते हैं। उन्होंने युवाओं की प्रतिभाओं को उल्लेख करते हुए ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा एवं कौशल के माध्यम से बहुत सारे रोजगार के विकल्प के लिए तैयार रहने की आवश्यकता बताई।
वहीं बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जेरमेन कुल्लू किडो एवं अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी अनिकेत सचान ने युवाओं को युवा उत्सव के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए भारत सरकार द्वारा एक अच्छी पहल का सभी युवाओं को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आह्वान किया ।
अवसर पर युवा उत्सव के तहत कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसमें कृषि विभाग, कौशल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, ब्लॉकचेन पोस्टल सर्विसेज, पर्यटन, खेल एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सिकल सेल एनीमिया जांच सहित बिरसा कॉलेज के द्वारा भी स्टॉल लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक लोकनृत्य में बिरसा कॉलेज खूंटी, तेलानी एंड ग्रुप, कस्तूरबा बालिका विद्यालय मुरहू, कविता लेखन में बरीरा फिरोज, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में शिवम कुमार सिंह, तकिंदा मिस्कान, प्रकाश टूटी, फोटोग्राफी में अतुल कुमार राम, रोहन कुमार सिंह, रुस्तम कुमार, पेंटिंग प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी, आशीष महतो, सोमनाथ मुंडा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी अनिकेत सचान के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को निर्धारित नगद पुरस्कार राशि एवं मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट की एचओडी जया भारती कुजूर ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन बिरसा कॉलेज, खूंटी के व्याख्याता राजकुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र, रांची के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक गौरव चुघ, आसिफ अशरफी, बिरसा कॉलेज के स्टाफ, स्वयंसेवक सहित कई लोग मौजूद थे।