Zilla Parishad Board meeting held at Palamu CollectorateZilla Parishad Board meeting held at Palamu Collectorate

पलामू: जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक-सी के सभागार में प्रतिमा कुमारी, अध्यक्ष जिला परिषद,पलामू की अध्यक्षता में हुई। सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि आनंद समेत सभी सदस्य व प्रमुख सहित विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।

सर्वप्रथम बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर चर्चा किया गया.इसके पश्चात विभिन्न विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी।

बैठक में खरीफ मौसम में बीज का वितरण उचित मात्रा में एवं ससमय कराने पर बल दिया गया.वहीं 15वें वित्त आयोग अंतर्गत कुल 90 योजनाओं पर किए गए भुगतान की संपुष्टि प्रदान की गयी.जिला परिषद के आय स्रोत के सृजन में वृद्धि हो,इसके मद्देनजर विभिन्न प्रखंडों में लगभग 500 दुकानों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान सदर मेदनीनगर, सतबरवा,नौडीहा बाजार,एवं हुसैनाबाद में कुल 4 अमृत सरोवर योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी.पेयजल की समस्या को देखते हुए सभी त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा अपने-अपने स्तर से नये पेयजल के स्रोत सृजन कर सकेंगे साथ ही पुराने पेयजल के स्रोतों की मरम्मती कराने का भी निर्णय लिया गया।

जिले के सभी पंचायत भवनों में जिला परिषद स्तर से “पंचायत समृद्धि केंद्र”की स्थापना करने का भी निर्णय लिया गया जिसमें पंचायत के सभी इकाइयां हेतु स्वास्थ,शिक्षा एवं मनोरंजन आदि संबंधी सामग्री का अधिष्ठापन भी कराया जायेगा.इसी तरह सामाजिक सुरक्षा,बिजली विभाग,शिक्षा विभाग,समाज कल्याण,भूमि संरक्षण,कृषि विभाग,आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।

By Admin

error: Content is protected !!