नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा को लेकर बुधवार को  31 सांसदों के दल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर में शांति व्यवस्था बहाल कराने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया। प्रतिनिधिमंडल में मणिपुर का दौरा करने वाले I.N.D. I.A गठबंधन के सांसद भी शामिल थे।

राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर की स्थिति पर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है। राष्ट्रपति से अपील की गई है  कि वह प्रधानमंत्री पर मणिपुर के वर्तमान हालात पर तत्काल संसद को संबोधित करने के लिए दबाव डालें। जिससे मणिपुर में हो रही हिंसा पर विस्तृत चर्चा हो सके।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने राष्ट्रपति को बताया कि किस तरह से मणिपुर में  किस तरह की घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। हिंसा के बीच लोगों को खाना-पानी तक नहीं मिल पा रहा है। कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने पूरे मामले को देखने का आश्वासन दिया है।

 

Image courtesy: INC, official social Media 

By Admin

error: Content is protected !!