Pankaj Dheer Death: लोकप्रिय धारावाहिक “महाभारत” में कर्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता पंकज धीर का बुधवार को निधन हो गया। 69 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक वे काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
अभिनेता पंकज धीर ने बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में ‘कर्ण’ का रोल निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा उन्होंने चंद्रकांता सहित कई धारावाहिकों में काम किया। वहीं 90 के दशक में उन्होंने टार्जन: द वंडर कार, सोल्जर सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया हालांकि महाभारत धारावाहिक के ‘कर्ण’ जैसी लोकप्रियता उन्हें फिल्मों में नहीं मिली।
पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो अभिनेता पंकज धीर के परिवार में पत्नी अनीता धीर, पुत्र निकितन धीर और पुत्रवधु कृतिका सेंगर है। उनके पुत्र निकेतन धीर भी फिल्म अभिनेता हैं। जबकि उनकी पुत्रवधू कृतिका सेंगर टीवी अभिनेत्री हैं।