CCTV CAMERA IN TRAIN:  रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी कोच और लोकोमोटिव में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे की ट्रेनों में इसके सफल प्रयोग के बाद समीक्षा बैठक करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 75000 कोच और 15000  इंजन में सीसीटीवी कैमरे लगाने की स्वीकृति दे दी है। सभी कोच में चार और लोकोमोटिव में छह कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरे लगाने से यात्रियों की सुरक्षा और बदमाशों की पहचान हो सकेगी। जिससे ट्रेनों में होते अपराध में कमी आ सकेगी। वहीं यात्रियों की प्राइवेसी को देखते हुए कोच के सामान्य आवागमन वाले क्षेत्र और प्रवेश द्वार पर ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे बेहद उन्नत तकनीक से लैस होंगे और 100 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार और कम लाइट में भी बेहतर क्वालिटी के फुटेज ले सकेंगे।

By Admin

error: Content is protected !!