Satish Shah Death: भारतीय फिल्म उद्योग के जाने-माने हास्य अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में शनिवार की दोपहर तकरीबन ढाई बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वे किडनी संबंधित परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।
बताते चलें कि अभिनेता सतीश शाह ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन के कई धारावाहिकों में अपने बेहतरीन अभिनय से पहचान बनाई थी। हिंदी फिल्म “जाने भी दो यारों”, “विराना”, “हम साथ साथ हैं”, “जुड़वा”, “मैं हूं ना”, ” कल हो ना हो”, “ओम शांति ओम” सहित कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था। वहीं उन्होंने टेलीविजन पर “ये जो है ज़िंदगी”, “घर जमाई”, “साराभाई वर्सेस साराभाई” में भी बेहतरीन अभिनय कर काफी लोकप्रियता हासिल की थी।
