Vice president election: चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सार्वजनिक अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आगामी 21 अगस्त निर्धारित की गई है। नामांकनों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। 25 अगस्त नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। वहीं 09 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक मतदान कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। जबकि संयुक्त सचिव गरिमा जैन और राज्य सभा सचिवालय निदेशक विजय कुमार सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
बताते चलें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। बीते 21 जून से राष्ट्रपति का पद रिक्त हो गया है।