नई दिल्ली: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 (PMRBP) के लिए भारत सरकार ने नामांकन आमंत्रित किए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 घोषित की गई है। अधिकारिक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन नामांकन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 5 से 18 वर्ष के (31 जुलाई 2025 तक) के बच्चों को वर्तमान वर्ष में बहादुरी, खेल, कला एवं संस्कृति, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति या संस्था असाधारण उपलब्धियों वाले बच्चों को पीएमआरबीपी के लिए नामांकित कर सकती है। बच्चे स्वयं भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में भारत के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों की सराहना करना और उनके समग्र विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन 

नामांकन करने के लिए https://awards.gov.in पर जाएं और नाम, जन्मतिथि, आवेदक का प्रकार (व्यक्ति/संगठन), मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, आधार नंबर सहित अन्य विवरण भरकर पोर्टल पर पर रजिस्ट्रेशन कराएं। इसके उपरांत पोर्टल पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार सेगमेंट का चयन करें और “नामांकन/ अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें। इसके साथ ही संबंधित श्रेणी चुनकर आवेदन पत्र में नामिति का विवरण, उपलब्धि और उसके प्रभाव का वर्णन करने वाला एक संक्षिप्त विवरण (अधिकतम 500 शब्द) और सहायक दस्तावेज (पीडीएफ प्रारूप, अधिकतम 10 अनुलग्नक) और एक हालिया फोटो (जेपीजी/जेपीईजी/पीएनजी प्रारूप में) अपलोड करें और आवेदन पूर्ण रूप से भरकर सबमिट करें। समीक्षा के साथ ही आवेदन की एक प्रति डाउनलोड के लिए एक प्रति उपलब्ध हो जाएगी। पुरस्कारों से संबंधित सूचनाएं आगे पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। 

By Admin

error: Content is protected !!