Asrani Death: भारतीय फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता असरानी का सोमवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। सोमवार की शाम तकरीबन 04: 00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं तकरीबन एक घंटे पहले उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली की शुभकामनाएं साझा की गई थी। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही देश भर में उनके करोड़ों प्रशंसकों में गहरा शोक है।
बताते चलें कि अभिनेता असरानी उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। उन्होंने फिल्म शोले में जेलर की यादगार भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका डायलॉग “अंग्रेजों के जमाने के जेलर” उनकी पहचान सा बन गया। इसके अलावे उन्होंने फिल्म मेरे अपने, चुपके-चुपके, दूल्हे राजा, खट्टा-मीठा सहित कई सैकड़ों फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया और दिग्गज हास्य अभिनेता के रूप में दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान स्थापित की।
