Imbibe the ideals of Lord Rama, says Draupadi MurmuDraupadi Murmu

रामनवमी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देशवासियों के नाम संदेश

Khabar Cell

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर देशवासियों के नाम संदेश दिया है । राष्ट्रपति ने कहा है कि रामनवमी के शुभ अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई देती हूं।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला आनंद और समृद्धि का यह पर्व हमें निःस्वार्थ सेवा का संदेश देता है और हमें प्रेम, करुणा, मानवता और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। भगवान राम का जीवन दया और त्याग का उदाहरण है और हमें एक गरिमापूर्ण और अनुशासित जीवन जीना सिखाता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन के हर क्षेत्र में आत्मसात करें और भारत को एक गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए खुद को समर्पित करें।

By Admin

error: Content is protected !!