New York : संयुक्त राष्ट्रसंघ के मुख्यालय स्थित नॉर्थ लॉन में बुधवार को नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 135 देश के हजारों लोगों ने भाग लिया और संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा और पीस किपिंग स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चलें कि किसी योग सत्र के लिए एक जगह एकत्रित अबतक की यह अधिकतम भीड़ रही। जिसने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।
कार्यक्रम में 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रेसिडेंट साबा कोरोसी, संयुक्त राष्ट्र संघ की उप सचिव अमीना जे., न्यूयॉर्क सिटी मेयर एरिक एडम्स सहित गणमान्य हस्तियों, आध्यात्मिक गुरूओं, शिक्षाविदों, अधिकारियों, उद्योगपतियों, कलाकारों सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया।
Image courtesy: Social Media