अयोध्या में विराजमान हुए प्रभु श्री राम

अयोध्या: श्री राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को विधि-विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इसके साथ ही लगभग 500 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम आज अयोध्या में पुनः विराजमान हो गए हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुष्ठान में शामिल हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी गर्भगृह में उपस्थित रहे। दोपहर 12:30 के लगभग अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की गई। कल से आम भक्तों के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे।

श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीते 16 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। 16 जनवरी को प्रायश्चित और कर्मकूटी पूजन, 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर प्रवेश, 18 जनवरी को सायं-तीर्थ पूजन, जलयात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास, 19 जनवरी को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, सायं-धान्याधिवास, 20 जनवरी को प्रातः शर्कराधिवास, फलाधिवास, सायं- पुष्पाधिवास, 21 जनवरी को प्रातः मध्याधिवास, सायं- शयनाधिवास और 20 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई।

इधर, देश भर में लोगों ने जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा। कई जगहों पर भगवा ध्वजों के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई। देश भर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।  वहीं इस शुभ घड़ी के आनंद में रामभक्त दीपोत्सव की तैयारी में जुट गए है।

By Admin

error: Content is protected !!