Mann ki baat : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ” मन की बात की”। हालांकि मन की बात हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है। लेकिन इस माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर रहेंगे।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने गुजरात में साइक्लोन “बिपरजॉय” की चर्चा की। उन्होंने कहा कि साइक्लोन ने कछ जिले में काफी कुछ तहस नहस कर दिया। लेकिन यहां के लोगों ने जिस तरह से तुफान का मुकाबला किया वह अभूतपूर्व है। आगे उन्होंने शिवाजी महाराज का उल्लेख करते हुए कहा कि इन दिनों वीर शिवाजी महाराज का 350वां राज्याभिषेक दिवस मनाया जा रहा है। उनके प्रबंधन कौशल से भी हमें सीखने की जरूरत है। उनके द्वारा बनाये गये जल दुर्ग आज भी मजबूती से कायम हैं। पीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का जोर नहीं है। लेकिन बीते कुछ वर्षों में भारत ने आपदा प्रबंधन की ताकत विकसित की है। कछ के लोगों की बड़ी इच्छा शक्ति से एक बार फिर चुनौतियों से पार पा लिया जाएगा
आगे उन्होंने जल संरक्षण के लिए हो रहे प्रयासों की चर्चा की। “कैच द रेन” अभियान के तहत सामूहिक रूप से होते प्रयासों पर उन्होंने खुशी जाहिर की। वहीं टीबी बिमारी के उन्मूलन को लेकर देश भर हो रहे प्रयासों का भी उल्लेख करते हुए निक्षय मित्रों के प्रयासों की सराहना भी की। पीएम ने जम्मू -कश्मीर के बारामुला में बढ़ते डेयरी उद्योग और स्थानीय लोगों की मेहनत और लगन पर हर्ष जताया।
पीएम ने कहा कि आज देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को नयी पहचान दिला रहे है। बीते दिनों भारत की कई टीमों और खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किये है।
प्रधानमंत्री ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि यूएन मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल रहा है। आप सभी योग को अपनायें। योग से जुड़ने के लिए 21 जून एक अच्छा अवसर भी है।
वहीं 20 जून को देश भर में होने वाली रथयात्रा को लेकर प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दी। कहा कि भगवान जगन्नाथ सभी को स्वास्थ्य और सुख समृद्धि का आशीर्वाद दें।
5 जून के संदर्भ में पीएम ने देश में लगे आपातकाल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। लेकिन तब की सरकार ने आपातकाल थोप कर लोकतंत्र को छलनी करने का काम किया।आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तब देश को खतरे में डालनेवाले ऐसे अपराधों का अवलोकन जरूर करें।