पटना: केंंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ आज शुक्रवार को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है। बैठक को लेकर देश के विभिन्न राज्यों से विपक्ष के गुरुवार से ही पटना पहुंचने लगे। शुक्रवार को भी कई नेता बैठक में भाग लेने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीए अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु के सीए एम स्टालिन, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिव सेना के उद्धव ठाकरे, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित अन्य शामिल हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को विपक्षी एकजुटता की बड़ी कवायद के रूप में देखा जा रहा है। चर्चा है भाजपा के खिलाफ चुनावी रणनीति और भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों के आपसी सहयोग पर मंत्रणा होगी। विपक्षी एकजुटता की मुहीम में विपक्ष के राजनैतिक दलों का स्टैंड क्या रहता है, किस मुद्दे पर सहमति और किस मुद्दे पर असहमति बनती है, यह बैठक के बाद ही साफ हो सकेगा ।