नई दिल्ली: पुराने संसद भवन में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की  बैठक में गुरुवार को सर्वसम्मति नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में एनडीए के घटक दलों के नेता और नवनिर्वाचित सांसद उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत नरेंंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत करते हुए नौ जून  को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रपति भवन में रविवार को शाम 07:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रीपरिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में नयी उर्जा का संचार हो रहा है। पिछले दो टर्म में देश जिस गति से आगे बढ़ा है तीसरे टर्म में उसी गति से बढ़ेगा। 10 वर्ष में काम करने का जो अनुभव मिला है। उससे तीसरे कार्यकाल में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

By Admin

error: Content is protected !!