President attends 36th convocation ceremony of IGNOUPresident attends 36th convocation ceremony of IGNOU

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू ने आज नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। 

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कई छात्रों को उनकी जिम्मेदारियों और परिस्थितियों के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती है। ऐसे छात्रों को शिक्षा प्रदान करने में इग्नू जैसे संस्थान मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई नियोजित/स्वरोजगार व्यक्ति कौशल उन्नयन के लिए इग्नू से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ‘अर्जक और शिक्षार्थी’ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर अल्प-रोजगार से बाहर आ सकते हैं। इस प्रकार, दूरस्थ शिक्षा की व्यापक सामाजिक-आर्थिक उपयोगिता है। इग्नू दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान कर ऐसे छात्रों को एक बहुत ही उपयोगी सेवा प्रदान कर रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इग्नू ने ‘उच्च शिक्षा तक पहुंच’ को बढ़ावा देने में सराहनीय भूमिका निभाई है। विश्वविद्यालय ने दूर-दराज के क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों और आर्थिक रूप से कमजोर समूहों के छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इग्नू के शैक्षणिक कार्यक्रमों में लचीलेपन की मदद से, कई छात्रों ने अपने काम, परिवार और अन्य जिम्मेदारियों का प्रबंधन करते हुए उच्च अध्ययन किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में इग्नू की महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ष 2035 तक उच्च शिक्षा में 50 प्रतिशत सकल नामांकन अनुपात हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इग्नू इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!