नई दिल्ली:  नरेंंद्र मोदी कल तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। देश में पुनः एनडीए की सरकार बनने जा रही है। राष्ट्रपति भवन के परिसर में नौ जून शपथ ग्रहण समारोह निर्धारित है। जहां प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्य पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

अवसर पर हिंद महासागर क्षेत्र और भारत के पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ” प्रचंड” सहित कई ने निमंत्रण स्वीकार किया है। शपथ ग्रहण के उपरांत सभी देशों के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

By Admin

error: Content is protected !!