बिहार: रोहतास जिले के शिवसागर में NH-2 पर भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि सात घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एनएच-2 पर बुधवार के तड़के सुबह एक काले रंग का स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े कंटेनर के पीछे जा टकराया। दुर्घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो पर सवार 12 लोगों में से पांच की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि स्कॉर्पियो में सवार लोग बोधगया से घूमकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान शिवसागर में ड्राइवर को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गया। वाहन सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं और कैमूर जिले के रहनेवाले बताये जाते हैं।

By Admin

error: Content is protected !!