संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया केंद्रीय बजट
नई दिल्ली: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बुधवार को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश किया। बजट में इस बार टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया गया है। सात लाख तक की सालाना आय को टैक्स में छूट दे दी गई है। इसके साथ ही बजट में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई घोषणाएं की गई है। आईए जानते हैं बजट में क्या है खास।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी है। अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। पहले यह सीमा पांच लाख रुपये थी। वहीं तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योगों को टैक्स में छूट दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि, युवाओं के लिए कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत होगी। राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किये जाएंगे। 740 एकलव्य आवासीय विद्यालयों के लिए अगले तीन वर्षों में 38 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत योजना आरंभ किया जाएगा। जिसमें महिलाओं को दो लाख की राशी पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। वरीष्ठ नागरिकों की खाता स्कीम की सीमा 4.5 से बढ़ाकर 9 लाख किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है, वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
वहीं बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है। यह 2013-14 में दिए गए आवंटन से नौ गुना ज्यादा है। वहीं 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एयरोड्रोम का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जा सकता है।
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है।
ये हुआ सस्ता – इलेक्ट्रिक सामान, टीवी, देशी मोबाईल, मोबाईल के पार्ट्स, ऑटोमोबाइल, रबर, खिलौने, बायोगैस, इलेक्ट्रिक वाहन, लिथियम आयन बैटरी आदि चीजें सस्ती होंगी
ये हुआ महंगा- सोना-चांदी, प्लैटिनम, शराब, सिगरेट, आयतित खिलौने एक्सरे मशीन, किचन की चिमनी महंगी होगी।