Train accident: असम के होजाई जिले बीती रात सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर आठ हाथियों की मौत हो गई। जबकि ट्रेन का लोकोमोटिव और पांच बोगियां पटरियों से उतर गई। हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। 

दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जमुनामुख-कामपुर रेलखंड में बीती रात तकरीबन 02:17 बजे ट्रेन पटरियों से होकर गुजरते हाथियों के झुंड से टकरा गई। जिससे आठ हाथियों की मौत हो गई। जबकि ट्रेन का इंजन और पांच बोगियां पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में यात्रियों को किसी प्रकार की चोट नहीं लगी। इस दौरान रूट पर रेल सेवा प्रभावित रही। घटना की सूचना पर राहत ट्रेनें और वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

प्रभावित यात्रियों को अन्य कोचों में खाली बर्थों पर स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं क्षतिग्रस्त डिब्बों को अलग करने के बाद सुबह 06:11 बजे ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हुई। जहां ट्रेन में नए कोच जोड़े जाने की बात कही गई। राजधानी गुवाहाटी से घटनास्थल की दूरी लगभग 126 किलोमीटर है।

 

 

Image courtesy Social media 

By Admin

error: Content is protected !!