श्री अग्रसेन स्कूल गिद्दी में फूड फेयर का हुआ आयोजन

हजारीबाग: गिद्दी के श्री अग्रसेन स्कूल में बुधवार को फूड फेयर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्कूल के अध्यक्ष सह बेदिया विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया ने विधिवत फीता काटकर किया। अवसर पर विद्यालय के निदेशक उमेश राजगढ़िया और प्राचार्य विनायक पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Food fair organized in Shri Agrasen School Giddi

फूड फेयर में बच्चों के द्वारा अलग-अलग व्यंजनों के 30 स्टॉल लगाए गए। स्टॉल पर सजे टेस्टी भेलपुरी, चटपटी पापड़ी चाट, हैदराबादी बिरयानी, आइसक्रीम, सैंडविच, गोलगप्पे, मोमोज सहित कई व्यजंनों का अभिभावकों ने जमकर आनंद उठाया।

आयोजन के संबंध में विद्यालय के निदेशक उमेश राजगढ़िया ने बताया कि बच्चों को मैनेजमेंट गुर सिखाने के उद्देश्य से फूड फेयर का आयोजन किया गया है। बच्चे अपने पैसों से स्टॉल लगाकर अच्छी अर्निंग करना सीख रहे हैं।

आयोजन को सफल बनाने शिक्षक रेशमा, संजय, समां, बबीता, नाजनीन, सुधा, अमृता प्रमोद सहित अन्य ने योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!