Cricket World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार खिताबी जीत तय की है।
<span;>टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 240 रन बना सकी। केएल राहुल ने 107 गेंद पर 66, विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 और रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए।
जबावी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 43वें ओवर 241 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों पर शानदार 137 रन बनाए। ट्रैविस और मारनस के बीच 192 रनों की साझेदारी रही। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम कर लिया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों में भारी निराशा है।
Photo courtesy: X