पश्चिमी सिंहभूम: मनोहरपुर प्रखंड स्थित चिड़िया गांधी मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष स्व चरण कच्छप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया अल्बिना कांडुलना और सेल के जीएम रवि रंजन समेत सभी सेल के वरीय अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर किया। इसके पश्चात स्व. चरण कच्छप के तस्वीर पर माला अर्पण कर उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं पहला मैच जूनियर मणिपुर और मार्केट इलेवन चिड़िया के बीच हुआ। जिसमे मार्केट इलेवन चिड़िया ने 1 गोल से मैच जीत लिया.
बताया जाता है कि टूर्नामेंट में नंदपुर मेदासई, सागजुडी आदि क्षेत्रों से कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। रविवार को फाइनल मैच खेलाया जाएगा।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में रंजीत दास, पवाल होरो बलराम बड़ाइक, थॉमस लागूरी, गोपाल कच्छप, सिंगराई कच्छप सहित अन्य सराहनीय योगदान दे रहे हैं।