क्या आप जानते हैं ?
SSC Level General Knowledge
| Questions: |
Q.1- प्रकाशवर्ष किसका मात्रक है ?
Q.2- एक गेंद को क्षैतिज से कितने कोण पर फेंकने से अधिकतम क्षैतिज दूरी तय कर सकेगा ?
Q.3- सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
Q.4- डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है ?
Q.5- एट्रोपा बेलाडोना के किस भाग से ‘बेलाडोना’ औषधि प्राप्त की जाती है ?
Q.6- पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरुरत होती है?
Q.7- किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है ?
Q.8- परमाणु में कौन-से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं ?
Q.9- कोयले की विभिन्न किस्मों में से किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है?
Q.10- एल.पी.जी. (L.P.G) में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है ?
खबर सेल- किसी प्रकार की सूचना, कार्यक्रमों की जानकारी, अथवा विज्ञापन के लिए व्हाट्सएप 9430388531 पर मैसेज करें। व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर आप नियमित रूप से न्यूज के लिंक प्राप्त भी कर सकते हैं। खबरों के लिए सीधे वेबसाइट www.khabarcell.com पर भी जा सकते हैं। आप हमसे फेसबुक khabarcell पर जुड़ सकते हैं और ट्विटर @khabarcell पर भी फॉलो कर सकते हैं।
यहां देखें सवालों के जवाब
| Answers: |
Q.1 – दूरी का ।
Q.2 – 45° ।
Q.3 – विकिरण ।
Q.4 – सैकरोमाइसेस ।
Q.5 – पत्तियों से ।
Q.6 – 16 ।
Q.7 – यूकेलिप्टस ।
Q.8 – इलेक्ट्राॅन तथा प्रोटाॅन ।
Q.9 – एन्थ्रासाइट ।
Q.10 – ब्यूटेन ।


