क्या आप जानते हैं ?
Questions: |
Q.1- दुनिया में सबसे लंबी मूंछ का रिकॉर्ड किसके पास है ?
Q.2- किस गीतकार के नाम सबसे अधिक गाने लिखने का रिकॉर्ड है ?
Q.3- सबसे लंबा सिंगल डांस का रिकॉर्ड किसके नाम है ?
Q.4- सबसे छोटी महिला का खिताब किसके नाम है ?
Q.5- सबसे बड़ी रोटी पकाने का रिकॉर्ड किसके नाम है ?
Q.6- नाक से टाइपिंग करनेवाले सबसे तेज व्यक्ति का खिताब किसके नाम है ?
Q.7- सबसे लंबे बाल का रिकॉर्ड किसके नाम है ?
Q.8- सबसे बड़ी पगड़ी का खिताब किसके नाम है ?
Q.9- योग के लिए जुटी भीड़ का रिकॉर्ड कब और कहां का है ?
Q.10- गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड किताब किस वर्ष प्रकाशित हुई ?
खबर सेल- किसी प्रकार की सूचना, कार्यक्रमों की जानकारी, अथवा विज्ञापन के लिए व्हाट्सएप 9430388531 पर मैसेज करें। व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर आप नियमित रूप से न्यूज के लिंक प्राप्त भी कर सकते हैं। खबरों के लिए सीधे वेबसाइट www.khabarcell.com पर भी जा सकते हैं। आप हमसे फेसबुक khabarcell पर जुड़ सकते हैं और ट्विटर @khabarcell पर भी फॉलो कर सकते हैं।
यहां देखें सवालों के जवाब
Answers: |
Q.1 – राम सिंह (जयपुर), मूंछ की लंबाई – 14 फुट।
Q.2 – गीतकार समीर, गीत- 4000 से ज्यादा ।
Q.3 – हेमलता, नृत्य की अवधि- 123 घंटे 15 मिनट ।
Q.4 – ज्योति आमगे (नागपुर), लंबाई – 61.95 सेंटीमीटर।
Q.5 – दगड़ू सेठ (जामनगर), रोटी का वजन- 145 केजी (2012)।
Q.6 – खुर्शीद (हैदराबाद), टाइपिंग- 47 सेकेंड में 103 कैरेक्टर।
Q.7 – नीलांशी पटेल गुजरात, बाल की लंबाई- 6 फुट ।
Q.8 – अवतार सिंह मौनी (पंजाब), पगड़ी- 645 मीटर, 45 केजी ।
Q.9 – 21 जून 2015, जनपथ, दिल्ली ।
Q.10 – 1955 ।