कोडरमा: दिल्ली में आयोजित ग्लोबल पेंजेंट 2023 में मिस्टर झारखंड का खिताब जीतनेवाले आदर्श कुमार का कोडरमा रेल स्टेशन पर परिजनों और परिचत लोगों ने स्वागत किया। लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी।
बताते चलें कि आदर्श कुमार (18 वर्ष) भादोडीह के रहनेवाले हैं और उन्होंने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। आदर्श के पिता अशोक साहू किराने की दुकान चलाते हैं और मां पूनम साहू सामाजिक संस्था समर्पण की अधीक्षक हैं।
बताया जाता है कि आदर्श को कंपटीशन में मिस्टर झारखंड के खिताब से नवाजा गया. जबकि मिस्टर एशिया कैटेगरी में वे चौथे स्थान पर रहे। कंपटीशन का आयोजन ग्लोबल इंडिया इ़ंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से किया गया था। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आदर्श की इस उपलब्धि पर उन्हें काफी प्रशंसा और बधाइयां मिल रही हैं।
