रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड पर गुरूद्वारा के निकट रविवार को सड़क दुघर्टना में एक बाइक पर सवार युवक और महिला घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल युवक को रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार टोकीसूद निवासी सागर उरांव (18 वर्ष) पिता संतोष उरांव और उसकी रिश्तेदार फूलो देवी (53 वर्ष) सौंदा ‘डी’ की ओर से भुरकुंडा बाजार की ओर जा रहे थे। इस क्रम में गुरूद्वारा के निकट बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक पर सवार सागर उरांव का दायां पैर टूट गया। जबकि महिला को सिर में चोट लगी है। घायल सागर को बेहतर उपचार के लिए रांची ले जाया गया है। 

By Admin

error: Content is protected !!