रक्तदान कर दूसरों को दें नया जीवन : निर्भय कुमार गुप्ता

रामगढ़:  भुरकुंडा पंचायत और भुरकुंडा क्षेत्र विकास मंच के द्वारा सेमफोर्ड हॉस्पिटल रांची के सौजन्य से रविवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि डॉ.अजीत भारद्वाज मुखिया अजय पासवान, गिरधारी गोप, विनय सिंह चौहान, टिकेश्वर महतो और सैंमफोर्ड अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अवसर पर शिविर को संबोधित करते हुए भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान जरूर करें, इससे आप दूसरों को नया जीवन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर का सुरक्षा तंत्र मजबूत होता है, कई बिमारियों की संभावनाएं कम हो जाती हैं और नया रक्त बनने से कोशिकाओं में उर्जा का संचार भी होता है।

शिविर में सैमफोर्ड अस्पताल, रांची के ब्लड बैंक इंचार्ज निरंजन कुमार, टेक्नीशियन समीर आलम और उमेश कुमार ने रक्त संग्रह किया।

मौके पर प्रेम साहू, आज़ाद भुइंया, योगेंद्र पाठक, राकेश कुमार सिंह, गुलाब चंद्र मिश्रा, पवन पांडेय, हीरालाल महतो, संजय अग्रवाल सहित कई अन्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!