सरकारी जमीन से हटेगा अतिक्रमण, अवैध कब्जे पर होगी कार्रवाई : मनोज कुमार चौरसिया
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मतकमा चौक के निकट तालाब में अतिक्रमण की सूचना पर मंगलवार को पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया जायजा लेने पहुंचे। जहां सड़क के ठीक बगल तालाब में बांस और ग्रीन कार्पेट का बाड़ा लगाकर तालाब में डंप किया गया फ्लाई ऐश देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। जिसपर पुलिस बल के जवानों ने बांस और ग्रीन कार्पेट के बाड़े को ध्वस्त कर दिया। तालाब में डंप किया गया फ्लाई ऐश जल्द हटाये जाने की बात कही गई।
वहीं कार्रवाई की जानकारी मिलने पर कुछेक स्थानीय लोग भी तालाब के निकट पहुंच गए और तालाब को पुश्तैनी बताते हुए कहा कि किसी ने फ्लाई ऐश गिराकर उनके तालाब पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया है। जिसपर अंचलाधिकारी ने कहा कि तालाब के जमीन संबंधित दावे या शिकायत के लिए दस्तावेजों के साथ अंचल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
इस दौरान अंचलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि तालाब में फ्लाई ऐश डालकर समतलीकरण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन से हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा और अवैध रूप से कब्जा करनेवालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि सड़क के दूसरी तरफ रेलवे लाईन के बगल में संचालित सभी दुकानों के संचालकों को नोटिस भेजा जाएगा और जमीन खाली कराई जाएगी।