चतरा: नेहरू युवा केंद्र चतरा के द्वारा सीएम एक्सीलेंस विद्यालय चतरा में जिला स्तरीय मेगा युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग, भाषण, फोटोग्राफी, काव्य लेखन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सीओ सीआरपीएफ 190 बीएन चतरा, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी, डीईओ चतरा, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, चतरा जिला परिषद सदस्य निशा भारती, मुखिया गंधरिया अनीता यादव, मुख्यमंत्री एक्सीलेंस विद्यालय चतरा के प्राचार्य सतीश कुमार सिंह एवं नेहरू युवा केंद्र चतरा की उपनिदेशक ललिता कुमारी उपस्थित थी। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि डीडीसी चतरा उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि इस तरह के मेगा युवा उत्सव से गांव एवं शहर को नेहरू युवा केंद्र ने एक अलग मंच देकर अपनी हुनर और कला दिखाने का अवसर दिया है।
नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक ललिता कुमारी ने कहा कि मंत्रालय के तरफ से प्रत्येक वर्ष इस तरह का मेगा युवा उत्सव का आयोजन करके हम 15 से 29 वर्ष के युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में 300 से भी ज्यादा युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी क्षमता के अनुरूप उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वहीं कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए निर्णायक मंडल द्वारा पारदर्शिता के साथ प्रतिभागियों के प्रतिभा का मूल्यांकन किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन कुमार, कमांडो रजक, रविकांत, चंपा कुमारी, पूजा कुमारी, मनोज कुमार यादव, विनीत, रमेश, संतोषी कुमारी, सीता कुमारी, कार्यालय कर्मी उमेश कुमार, हीरा चौधरी, रीता देवी ने अहम योगदान दिया।