जैक 10वीं की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत परिक्षार्थी सफल
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर साईंस का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दोपहर 2:30 बजे रिजल्ट जारी किया।
मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर साइंस में करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।
10वीं परीक्षा में शामिल कुल 3,91100 परिक्षार्थियों में 3,73892 छात्र उतीर्ण हुए हैं। 225854 परिक्षार्थी फर्स्ट डीविजन, 1,24514 सेकेंड डिवीजन और 23,524 थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स अपना result jac की वेबसाइट www.jacresults.com या https://jac.jharkhand.gov.in/jac साईट पर पर देख सकते हैं।