Up: पुलिस कस्टडी में मारी गोली, तीन गिरफ्तार
• न्यूज चैनलों के लाइव कैमरे कैद हत्या की लाइव फुटेज
Up: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। इस दौरान पहले से घात लगाये हत्यारोंं ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दोनों की हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार की शाम प्रयागराज पुलिस की कस्टडी में मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। इस दौरान कई मीडिया कर्मी कवरेज कर रहे थे। इसी क्रम में अतीक और अशरफ पर करीब से गोली मारी गई। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद तनाव का माहौल है। प्रयागराज जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
गोली मारने के बाद तीन गिरफ्तार
बताया जाता है कि हत्यारों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। लगभग 10 गोली चली। वहीं पहली गोली अतीक अहमद की कनपटी से सटाकर मारी गई। वहींघटना को अंजाम देने के बाद तीन हत्यारो नै पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल बताया जा रहा है। वहीं घटना को देखते हुए जगह-जगह बैरीकेडिंग कर जांच की जा रही है।
दो दिन पहले बेटे असद की एनकाउंटर में हुई थी मौत
बताते चले कि बीते गुरुवार को झांसी में एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया था। जहां मुठभेड़ में एसटीएफ ने उन्ह एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इधर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत से सनसनी फैल गई है।
Image source Social Media