दो की स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर
रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र के पालू तालाब के निकट रविवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार पिपरवार के रहनेवाले लोग बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कहुआबेड़ा से छेका कार्यक्रम में शामिल होकर वापस वैगनआर कार जेएच 01 बीयू 5894 पर पिपरवार लौट रहे थे। इस क्रम में पालू तालाब के निकट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखन प्रजापति (45वर्ष) के रूप में हुई। जबकि हादसे में अजय प्रजापति (40 वर्ष) विनीत प्रजापति (17 वर्ष), पायल कुमारी (18 वर्ष), जग्गू प्रजापति (58 वर्ष) और अकाल प्रजापति (56 वर्ष) घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव सहित घायलों को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है।