रामगढ़: भदानीनगर ओपी अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोटकाकाना निवासी अजय भुईयां पिता भूखरा भुईयां के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में डंपर चलाता था।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर भुरकुंडा रेलवे साइडिंग से आगे मतकमा चौक की ओर एक अज्ञात डंपर ने पैदल जाते अजीत भुईयां को चपेट में ले लिया। इस क्रम में एक अन्य डंपर ( JH 01 FB 5631) ने उक्त डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। इस क्रम में जहां पिछला डंपर काफी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं अगले डंपर का चालक वाहन लेकर भाग निकला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अजीत भुईयां को सदर अस्पताल रामगढ़ भिजवाया। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। पुलिस घटनास्थल पर खड़े क्षतिग्रस्त डंपर (JH 01 FB 5631) को जब्त कर ओपी ले आई।
घटना के दूसरे दिन शनिवार को मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने भदानीनगर ओपी क्षेत्र के समक्ष बैठ गए और वाहन की बरामदगी के साथ दुर्घटना के पूर्णतया उद्भेदन और समूचित मुआवजे की मांग पर अड़ गए। वहीं भदानीनगर पहुंचे ओपी में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और भदानीनगर ओपी में ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
