Soil collection done in Panki under Meri Maati-Mera Desh programSoil collection done in Panki under Meri Maati-Mera Desh program

वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम : लवली गुप्ता

पलामू: झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता लवली गुप्ता के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पांकी विधानसभा के कई गांवों में मिट्टी संग्रह किया गया

कार्यक्रम के दौरान लवली गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश के लिए शहीद हुए जवानों के सम्मान में यह मिट्टी दिल्ली के अमृत वाटिका के निर्माण में डाला जाएगा ।

उन्होंने कहा कि  मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को शत-शत नमन। मातृभूमि के लिए जीना और देश की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प आजादी के दीवानों की हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह ने सहित पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्रवण रजक, उपमुखिया संतोष गुप्ता, छोटू गप्ता, सुमित सिंह, अखिलेश ठाकुर, गीता सिंन्हा, बैजनाथ गुप्ता, रितेश गुप्ता, धीरज भुईयां सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!