Tazia came in contact with high tension wire, four diedTazia came in contact with high tension wire, four died

बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखड के खेतको गांव में मुहर्रम का जुलूस मातम में बदल गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगमग छह बजे मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। इस दौरान जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट हो गई। जिसमें 13 लोग झुलस गये। जिसमें दो लोग मामूली रूप से और 11 लोग गंभीर रूप से झूलस गये। सभी को आनन फानन में बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे 11 लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल भेज दिया गया।

जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि की 7 की स्तिथी अब भी गम्भीर बनी हुई है। मरने वालों में आसिफ रजा (21), एनामुल रब (35), गुलाम हुसैन (18), साजिद अंसारी (18) शामिल हैं। वहीं <span;>समय पर एम्बुलेंस नही मिलने से स्थानीय लोगो मे काफी नाराजगी है। घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

By Admin

error: Content is protected !!