रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रीवर साइड स्थित भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कार्यालय के निकट मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद युवकों की नाजुक स्थिती को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुंदुवा निवासी अजय कुमार (26 वर्ष)पिता बालेश्वर करमाली और बुधबाजार इमलीगांछ निवासी सोनू उर्फ विकास (24 वर्ष) पिता दिलीप सिंह पल्सर बाइक JH 24 J 4930 पर पटेलनगर की ओर से रीवर साइड की ओर जा रहे थे।
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा JH 02 AX 5646 से बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस ने घायलों को भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया। जहां युवकों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया है।