Fine of Rs 4 lakh 18 thousand recovered from 12 vehicles during vehicle inspection in Ramgarh

जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला सघन वाहन जांच अभियान

रामगढ़: परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार  को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिलें के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा माल वाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आर.सी. बुक, फिटनेस, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की।

इसे भी पढ़ें – रामगढ़ उपायुक्त ने मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जांच के क्रम में कुल 22 बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमें 12 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। सभी वाहनों के वाहन चालकों से कुल 4 लाख 18000 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। बताया गया कि जांच के दौरान 12 बड़े वाहनों का पेपर, टैक्स, ओवरलोड, ओवरहाइट, फिटनेस और रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होने के कारण जुर्माना लगाया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!